Sunday, February 6, 2011

Congress Corrupted Country

$@#भ्रष्टाचार का भस्मासुर#@$

आज़ादी के बाद देश में  भ्रष्टाचार  बढ़ा  है ।
लोकतन्त्र के साये में कुल का आकार बढ़ा है॥

भारत भ्रष्टाचार राशि दोनों की एक रही है ।
काँग्रेस के साथ करप्शनका भी हाल यही है॥

पहले केवल हरे नोट पर गान्धी जी आए थे।
उसके  माने  काँग्रेस ने हमको बतलाए थे ॥

 चपरासी बाबू अफसर जब दफ्तर में तन जाए।
हरा नोट दिखला दो बिगड़ा हुआ काम बन जाए॥

आम आदमी को पहले इसकी आदत डलवाई ।  
उस के  बाद करप्शन की  सीमायें गईं  बढ़ाई ॥

दस के बाद पचास बाद में सौ पर  बापू आए ।
उसके बाद करप्शन ने अपने जौहर दिखलाए ॥

काँग्रेस ही सूटकेस की धाँसू  कल्चर  लाई ।
बापू की तस्वीर पाँच सौ के नोटों पर आई॥

दो गड्डी में पेटी भर का काम निकल जाता है।
लेन देन का धन्धा भी सुविधा से चल जाता है॥

अब  तो चिदम्बरम साहब  चश्में को पोंछ रहे हैं।
भ्रष्टाचार  घटाने  की  तरकीबें  सोच  रहे  हैं ॥

बड़े-बड़ों के घर आए दिन छापे  डाल रहे हैं ।
गान्धी बाबा गड़े हुए हैं उन्हें निकाल रहे हैं ॥

पहले सारा गड़ा हुआ   धन  ये बाहर ले आए ।
फिर  हजार के नोटों पर गान्धीजी  को छपबाए॥

पेटी अब पैकेट बनकर पाकेट में आ जाती है।
सोन चिरैया भारत में अब नजर नहीं आती है॥

लालू एक हजार कोटि की सीमा लाँघ चुके हैं।
नरसिम्हा चन्द्रास्वामी सब इसे डकार चुके हैं॥

माया के चक्कर में बी.जे.पी. ने साख गँवाई।
छ: महिने में माया ने अपनी माया दिखलाई॥

गली- गली नुक्कड़-नुक्कड़ चौराहे-दर-चौराहे।
बाबा साहब  भीमराव के  स्टेचू  गड़वाए ॥


नोटों पर गान्धी बाबा ने अपना रंग दिखाया ।
चौराहे पर    बाबा साहब ने  वोटर  भरमाया ॥

स्विस-लाण्ड्री से जिनके कपड़े धुलकर आते  थे।
और मौज मस्ती को जो स्वित्ज़रलैंड जाते  थे॥

काँग्रेस ने उनसे इन्ट्रोडक्शन करा लिया है।
नाती-पोतों के खातों का मजमा लगा दिया है॥

रानी की शह पाकर ए.राजा ने हद कर डाली।
कलमाड़ी के कीर्तिमान की कली-कली चुनवा ली॥

मनमोहन बन भीष्म बैठकर नाटक देख रहे हैँ।
चीर- हरण हो रहा और वे आँखें सेंक रहे हैँ ॥

अब तक ६३  सालों में जो कुछ हमने पाया है।
वह सब विश्व बैंक के चैनल से होकर आया है॥

काँग्रेस   का    बीज    यहाँ   अँग्रेजों    ने    बोया   था ।
जिसके  कारण भारत का जो स्वाभिमान खोया था॥

उसको योग-क्रान्ति के द्वारा  फिर वापस लाना है।
'बाबा' का सन्देश हमें  अब  घर-  घर पहुँचाना है ॥

4 comments:

Nripendra said...

लोग गाँधी को सत्य अहिंसा का सबसे बड़ा पुजारी बताते हैं, पर उसकी फोटो एक ऐसी चीज़ पर छाप दी, जो भ्रष्टाचार व हिंसा की सबसे बड़ी जड़ हैं .

Amit MISHRA said...

Bhrashtaachaar ka bada hi sundar vardan hai .Aapki yeh baat 16 aane satya hai ki yog-kranti isase mukti dilaa sakti hai. Mamla , charitra nirmaad ka hai .

Dinon din charitra ka nirmaan nahin ho raha hai , haan charitra mahngaa bhale ho raha ho . 100 ke badle hazaar lagne lage .

1-2 Karor me Minister bikta thaa, aab to eetne me Authority ka adhikaari bhi nahin hilta.

Amit.

KRANT M.L.Verma said...

Baba Ram Dev is going to start 'persistance of truth' from 4 June,2011. Let us see how much public gathers there. And how does the media reacts. At the time of Anna Hazare media played a positive attitude but in Ram Dev's case, I doubt. And in case if it happens my presumptions would be of no use.

Anonymous said...

Congress KO vote..... aajadi ko CHOT.