भ्रष्ट सत्ता को बदलना अब हमारे दिल में है.
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ?
वक़्त आने पर बता देंगे तुम्हें ओ ! जालिमों !!
हम अभी से क्यों बतायें जो हमारे दिल में है.
अपने-अपने घर में बैठे रह न जाना वोटरों!
लज्जते-जम्हूरियत अब वोट की ताकत में है.
एक बाबा ने बग़ावत कर दी इस सरकार से,
आज यह चर्चा समूचे मुल्क की महफ़िल में है.
लज्जते-जम्हूरियत=प्रजातान्त्रिक व्यवस्था का आनन्द
1 comment:
The day after tomarrow i.e. Satureday 11 June 2011 is the 115th Birth Day of Pt.Ram Prasad'Bismil'
I know this government will not remember him if you ask they would say Bismil was a man of R.S.S.
But my dear countrymen you must not forget him,he was an ICON of youths like Chandra Shekhar Azad, Bhagat Singh and so many others. Read more about him in Wikipedia (English and Hindi) and salute him.
Post a Comment