HAPPY EARTH DAY!
मकर संक्रान्ति पर नव वर्षाभिनन्दन
अहा! कर रहा अभिनन्दन नव-वर्ष तुम्हारा,
यह वसुधा का जन्म-दिवस हो सबको प्यारा.
हमें न मोहे सुरा-सुन्दरी का आकर्षण,
राष्ट्र-प्रेम की बहे ह्रदय में अविरल धारा.
जिस धरती पर पैदा होकर मर जाते हैं,
उसके लिए होम कर दें यह जीवन सारा.
मानवता जो अब तक पड़ी कराह रही है,
उसके प्रति भी हो कुछ तो कर्तव्य हमारा.
नोट: मित्रो! १४ जनवरी मकर संक्रान्ति के दिन मैंने हम सबकी माँ धरतीमाँ के पावन जन्म-दिवस १४ जनवरी पर अपनी शुभ-कामनायें पहले अंग्रेजी में दी थीं उसके बाद उपरोक्त हिन्दी कविता में प्रस्तुत की थीं इस वर्ष नये नारे "हैप्पी अर्थ डे" के साथ समस्त देश वासियों को अपने ह्रदय से नव वर्ष की शुभ-कामनायें देता हूँ.
मकर संक्रान्ति पर नव वर्षाभिनन्दन
अहा! कर रहा अभिनन्दन नव-वर्ष तुम्हारा,
यह वसुधा का जन्म-दिवस हो सबको प्यारा.
हमें न मोहे सुरा-सुन्दरी का आकर्षण,
राष्ट्र-प्रेम की बहे ह्रदय में अविरल धारा.
जिस धरती पर पैदा होकर मर जाते हैं,
उसके लिए होम कर दें यह जीवन सारा.
मानवता जो अब तक पड़ी कराह रही है,
उसके प्रति भी हो कुछ तो कर्तव्य हमारा.
नोट: मित्रो! १४ जनवरी मकर संक्रान्ति के दिन मैंने हम सबकी माँ धरतीमाँ के पावन जन्म-दिवस १४ जनवरी पर अपनी शुभ-कामनायें पहले अंग्रेजी में दी थीं उसके बाद उपरोक्त हिन्दी कविता में प्रस्तुत की थीं इस वर्ष नये नारे "हैप्पी अर्थ डे" के साथ समस्त देश वासियों को अपने ह्रदय से नव वर्ष की शुभ-कामनायें देता हूँ.
No comments:
Post a Comment