पाप का घड़ा
मित्रो! मैंने कभी "वंशवाद का वैताल" शीर्षक से एक कविता लिखी थी:
सैंतालिस में माटी हो गई कांग्रेस की काया,
उस माटी में वंशवाद का महाप्रेत घुस आया;
नेहरू-इन्द्रा के पीछे राजीव-सोनिया आये,
राहुल बाबा सोच रहे- "कब उनका नम्बर आये?"
कहें 'क्रान्त' जब राहुल बाबा का नम्बर आयेगा,
कांग्रेस के पापों का तब घड़ा फूट जायेगा.
२०१२ के जाते-जाते दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की जो ह्रदय विदारक घटना हुई
उसके कुछ पहलू विचारणीय हैं. मैं इस ब्लॉग के माध्यम से समूचे देश का ध्यान
उन पर ले जाना चाहता हूँ.
देश की राजधानी दिल्ली में सरकार की नाक के नीचे एक महिला के साथ जो कुछ
हुआ उसमें दिल्ली की मुख्यमन्त्री शीला दीक्षित से लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गान्धी,
नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज तीनों की राशि "कुम्भ" है. सिंगापुर, जहाँ पहुँचकर उस युवती
महिला ने दम तोड़ा उसकी राशि भी "कुम्भ" है. कुम्भ घड़े को कहते हैं यह इस बात का
संकेत है कि कांग्रेस सरकार के पापों का घड़ा (कुम्भ) लगभग भर चुका है और यह
राहुल बाबा के आते ही फूटने वाला है.
मेरी डॉ. मनमोहन सिंह जी से प्रार्थना है कि वे स्वेच्छा से २०१३ में राहुल गान्धी को गद्दी
सौंप दें ताकि कांग्रेस के पापों का घड़ा वही अपने सिर पर रखकर अपने पूर्वजों की चिता
की परिक्रमा करते हुए राजघाट के आसपास जाकर फोड़ सकें.
प्रतीक्षा कीजिये अंग्रेजी नववर्ष (२०१३) के शुभागमन की.....
मित्रो! मैंने कभी "वंशवाद का वैताल" शीर्षक से एक कविता लिखी थी:
सैंतालिस में माटी हो गई कांग्रेस की काया,
उस माटी में वंशवाद का महाप्रेत घुस आया;
नेहरू-इन्द्रा के पीछे राजीव-सोनिया आये,
राहुल बाबा सोच रहे- "कब उनका नम्बर आये?"
कहें 'क्रान्त' जब राहुल बाबा का नम्बर आयेगा,
कांग्रेस के पापों का तब घड़ा फूट जायेगा.
२०१२ के जाते-जाते दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की जो ह्रदय विदारक घटना हुई
उसके कुछ पहलू विचारणीय हैं. मैं इस ब्लॉग के माध्यम से समूचे देश का ध्यान
उन पर ले जाना चाहता हूँ.
देश की राजधानी दिल्ली में सरकार की नाक के नीचे एक महिला के साथ जो कुछ
हुआ उसमें दिल्ली की मुख्यमन्त्री शीला दीक्षित से लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गान्धी,
नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज तीनों की राशि "कुम्भ" है. सिंगापुर, जहाँ पहुँचकर उस युवती
महिला ने दम तोड़ा उसकी राशि भी "कुम्भ" है. कुम्भ घड़े को कहते हैं यह इस बात का
संकेत है कि कांग्रेस सरकार के पापों का घड़ा (कुम्भ) लगभग भर चुका है और यह
राहुल बाबा के आते ही फूटने वाला है.
मेरी डॉ. मनमोहन सिंह जी से प्रार्थना है कि वे स्वेच्छा से २०१३ में राहुल गान्धी को गद्दी
सौंप दें ताकि कांग्रेस के पापों का घड़ा वही अपने सिर पर रखकर अपने पूर्वजों की चिता
की परिक्रमा करते हुए राजघाट के आसपास जाकर फोड़ सकें.
प्रतीक्षा कीजिये अंग्रेजी नववर्ष (२०१३) के शुभागमन की.....