Monday, April 18, 2011

English Scotch In Gandhian Bottle - Episode 6

अथ श्री गान्धीजी कथा


इन दोनों की अन्ततः, साजिश लायी रंग; मुल्लाजीको देखकर, सभीलोग थे दंग.
सभी लोग थे दंग, इधर नेहरू के साले; जगतनारायणमुल्ला,उधर सभी मतवाले. 
कहें 'क्रान्त' दुर्दशा, कचहरीके कोनों की; देख-देख  छाती फटती थी, इन दोनों की. 

बिस्मिल,रोशनसिंह' अशफाकुल्लाखान; सँग राजिन्दरलाहिड़ीचारहुएबलिदान,
चार हुए बलिदान, मान भक्तों का डोला; भगतसिंह ने रँगा, बसन्ती, अपना चोला.
कहें 'क्रान्त' आजाद सरीखे, सब जिन्दादिल; देश-दुर्दशा देख, होगये सारे बिस्मिल.

वध कीना सांडर्स का, संसदमेंविस्फोट; भगतसिंह आजाद ने, करी तड़ातड़ चोट.
करी तड़ातड़ चोट , देश ने ली अँगड़ाई ; थाने फूँके  गये ,   बैरकें गयीं जलाई.
कहें'क्रान्त' गान्धीके रोके क्रान्ति रुकी ना; क्रान्तिकारियोंने अंग्रेजोंका वध कीना.

No comments: