नीति-नियम
साम - दाम - दण्ड - भेद, चार नीतियाँ हैं इन्हें, एक-एक कर इस भाँति अपनाइए.
पहले साम, यानी शान्ति से ही समझाइये,जो ना बने तो दाम का प्रलोभन दिखाइए.
कहें 'क्रान्त' इस पे भी बात ना बने तो उसे, शक्ति अनुसार दण्ड देकर डराइये.
शत्रु यदि आपसे अधिक बलशाली हो तो, फिर भेद-नीति से समस्या सुलझाइये.
No comments:
Post a Comment