Saturday, April 9, 2011

What 'Bismil' had said:

हमने जो लगायी है आग  इन्कलाब की !
कहते हैं अलविदा अब हम अपनेजहानको, जाकर खुदाके घरसे तो आया न जायेगा
अहले-वतन  अगरचे   हमें   भूल जायेंगे, अहले- वतन को  हमसे  भुलाया  न   जायेगा

अब  इससे ज्यादा और सितम क्या करेंगे वो, अब इससेज्यादा उनसे सताया न जायेगा 
हमने जो लगायी  है आग इन्कलाब की,  उस  आगको  किसी   से  बुझाया   न जायेगा 

यह  सच है  मौत  हमको मिटा देगी  एक दिन,  लेकिन  हमारा  नाम मिटाया  न  जायेगा 
'बिस्मिल' अगर मिटा न सके भ्रष्टाचारको, फिरतो  यह मुँह खुदाको दिखाया   न जायेगा

3 comments:

KRANT M.L.Verma said...

The government has assured Anna Hajare that a Bill will be passed in the coming Mansoon Session.
But I doubt, because this has been the policy of Congress to use someone as a 'Safety Volve' since it's very begining.In these circumstances the above lines of Poet-Patriot Ram Prasad 'Bismil' quoted with a slight change gives us a message not to forget our goal to eredicate " The Domen of Corruption". What is your openion?

Nripendra said...

Very true, "अगर मिटा न सके भ्रष्टाचारको, फिरतो यह मुँह खुदाको दिखाया न जायेगा "

Nripendra said...

"SAFETY VALVE" , ये इन लोगो का पुराना हथियार हैं. इसकी सिर्फ एक ही काट हैं और वो ये हैं किसी व्यति-विशेष को केन्द्र में ना लाकर, सोच-विशेष को "इन्क़लाब" को केन्द्र में रखा जाए. क्यूंकि केवल 'इन्कलाब' से ही सोच बदलती हैं,आन्दोलन से केवल system बदल सकता हैं, सोच नही.