मानवता की पुकार
"अब धरा पर धर्म कम होने लगा
न्याय का क्रिया-करम होने लगा
ताक पर रख दी गयी है सभ्यता
आदमी अब बेशरम होने लगा
जंगे-आज़ादी की क्या कीमत रही
अब तो आज़ादी का ग़म होने लगा
हमने देखा है न देखा जायेगा
सामने जुल्मो-सितम होने लगा
'क्रान्त' हे भगवान! तू खामोश है
तेरी गीता का भरम होने लगा"
नोट: उपरोक्त गज़ल मेरी पुस्तक "धूप के आइने" से है यह पुस्तक सन १९८० में प्रकाशित हुई थी
"अब धरा पर धर्म कम होने लगा
न्याय का क्रिया-करम होने लगा
ताक पर रख दी गयी है सभ्यता
आदमी अब बेशरम होने लगा
जंगे-आज़ादी की क्या कीमत रही
अब तो आज़ादी का ग़म होने लगा
हमने देखा है न देखा जायेगा
सामने जुल्मो-सितम होने लगा
'क्रान्त' हे भगवान! तू खामोश है
तेरी गीता का भरम होने लगा"
नोट: उपरोक्त गज़ल मेरी पुस्तक "धूप के आइने" से है यह पुस्तक सन १९८० में प्रकाशित हुई थी
No comments:
Post a Comment