Thursday, March 31, 2011

Rashtriyata ( Nationality )

राष्ट्रीयता

जिस शब्द से किसी भी भाषा,धर्म या कि राष्ट्र-
का विशेष बोध औ' प्रकट पहचान हो.
जिस शब्द से किसी  परम्परा,प्रतिष्ठा और-
पूर्वजों की अभिव्यक्त आन-बान-शान हो.
कहे 'क्रान्त' भाषा,धर्म,राष्ट्र के लिए जो शब्द,
संविधान में बने वो शब्द अर्थवान हो.
इस स्वतन्त्र देश के विधाताओ! विचार करो,
फिर से क्यों न हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुस्तान हो.

No comments: