Monday, March 4, 2013

Bhartiya Janta Party V/S Congress

तालकटोरा की ताल
मित्रो! कल रात टीवी पर 'तालकटोरा' स्टेडियम में हुए सम्मेलन और उस पर मणिशंकर अय्यर सरीखों की प्रतिक्रिया देखकर कुछ पंक्तियाँ स्वत: प्रकट हुईं आपके लिये यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ


'बीजेपी' ने ठोंक दी, नमो नमो की 'ताल';
लिये 'कटोरा' "हाथ" में, 'काँग्रेस' बदहाल!

कहें 'क्रान्त' तैयार है, कुरुक्षेत्र मैदान;
लालकृष्ण की नीति की, अब होगी पहचान!!

चौरासी के कृष्ण थे, छ्यासठ के कौन्तेय;
पुन: महाभारत वही, अब होगा श्रद्धेय!

कहें 'क्रान्त' फिर भी अगर, रच न सके इतिहास;
युगों-युगों तक पीढ़ियाँ,  झेलेंगी उपहास!!



नोट: जिस समय महाभारत का युद्ध हुआ था कृष्ण की आयु ८४ वर्ष की थी लालकृष्ण जी आज ८६ वर्ष के हो चुके हैं अत: नाम के विपरीत कृष्ण से अधिक परिपक्व हैं और नरेन्द्र मोदी कौन्तेय से अधिक युवा!

No comments: